9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन, वाहनों की लगी लंबी कतार,मलबा हटाने में जुटी BRO

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर रतूड़ीसेरा में पहाड़ी अचानक भूस्खलन शुरू हो गया है. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. रतूड़ीसेरा में बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन की ओर से पहाड़ी पर ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है. पहाड़ी को काटने के दौरान भूस्खलन सक्रिय हो गया है.रतूड़ीसेरा में बीआरओ(बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन) की ओर से इन दिनों पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है. सोमवार शाम को अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है. पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है. जिसके कारण हाईवे पर दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं. मौके पर बीआरओ की मशीनरी मौजूद है, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण वहां पर हाईवे खोलने का कार्य नहीं हो पा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही कि जिस समय वहां पर भूस्खलन हुआ उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी. सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन विभाग जय पंवार ने बताया कि रतूड़ीसेरा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। मौके पर मशीनरी मौजूद है, भूस्खलन रूकते ही हाईवे खोलने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पड़े:दुर्गा मूर्ति विसर्जन में बवाल, युवक की हत्या के बाद हिंसा की आग में कैसे जल उठा बहराइच, जानिए पूरी खबर में!

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles