आईपीएल 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया। केकेआर की आईपीएल इतिहास की यह सबसे कम अंतर से जीत है, वहीं आरसीबी को भी इससे पहले कभी इतने अंतर से हार का सामना नहीं करना पड़ा था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पड़े: उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम।
आपको बता दे कि मैच के आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन बनाने थे, मिचेल स्टॉर्क के इस ओवर में कर्ण शर्मा ने तीन छक्के जड़े, मगर आखिरी बॉल पर आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की इस सीजन यह सातवीं हार है। कोलकाता ने पांचवीं जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिर से कब्जा कर लिया है। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 55 जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि हर्षित राणा और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिये।
यह भी पड़े: Nestle Cerelac: भारत में ज्यादा चीनी की मिलावट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा