10.8 C
Uttarakhand
Monday, February 10, 2025

‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।

मनोरंजन डेस्क: पहला हफ्ता बीतते ही अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘सरफिरा’ की हालत बॉक्‍स ऑफिस पर पस्‍त सी हो गई है। फिल्‍म पहले से ही कम कमाई का दंश झेल रही थी, वहीं अब ‘बैड न्‍यूज’ की रिलीज के साथ ही इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। शुक्रवार को 8वें दिन यह फिल्‍म 50 लाख रुपये भी नहीं कमा सकी है। दूसरी ओर, 23 दिन पुरानी प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ में अभी भी जान बाकी है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 980 करोड़ की ग्रॉस कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कमल हासन की ‘इंडियन 2’ अब बेहाल हो रही है।

'कल्‍क‍ि 2898 एडी' की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।

यह भी पड़े: आखिरकार आ गया है Arijit Singh का 2024 UK concert : हिला देगा आपके दिल को!

सरफिरा

'कल्‍क‍ि 2898 एडी' की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। पहले दिन से ही यह फिल्म कमाई के लिए तरसती नजर आ रही है। पहले सप्ताह में फिल्म ने महज 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म ने 91 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 20.06 करोड़ रुपये हो गई है।

इंडियन 2

'कल्‍क‍ि 2898 एडी' की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।

क्लासिक फिल्म इंडियन का दूसरा भाग इंडियन 2 लोगों पर अपना जादू नहीं चला सका। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद मुश्किल से ही कमाई कर पा रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 70.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक नौवें दिन फिल्म ने एक करोड़ 78 लाख रुपये बटोरे हैं। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 73.48 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पड़े:बॉलीवुड गायकी के बादशाह – Arijit Singh को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"