द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड द्वाराहाट के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की दशा को देखते हुए द्वाराहाट हमेशा सुर्खियों मे बना रहता है। देखा जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए द्वाराहाट बहुत पीछे हैं। वही अगर देखना हो तो एक बार द्वाराहाट के कफड़ा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा जाना चाहिए, जो केवल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। इस पीएचसी में पिछले एक साल से चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है। जिस वजह से मरीजों को रानीखेत भागना पड़ता हैं, यह अस्पताल महज के फार्मासिस्ट के भराेसे चल रहा है।
आपको बता दे कि कफड़ा क्षेत्र की करीब पांच से 7000 की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सालों पहले यहां पीएचसी की स्थापना की गई थी। स्वास्थ्य महकमे ने इस अस्पताल में पांच पद भी सृजित किए। जिनमें एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी और चौकीदार के पद शामिल हैं। वर्तमान में इस अस्पताल में एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय के अलावा कोई कर्मचारी तैनात नहीं है। यहां तैनात चिकित्सक करीब एक साल पहले नौकरी छोड़कर यहां से अन्यत्र चली गईं। जिसके बाद से यहां किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई। मजबूरी में क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए द्वाराहाट सीएचसी अथवा रानीखेत को भागना पड़ता हैं।
सीएमओ अल्मोडा द्वारा कहा गया कि फार्मासिस्ट कोट-चिकित्सकों की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। चिकित्सकों की नियुक्ति निदेशालय स्तर से ही संभव है। चिकित्सकों की जिले में नियुक्त होने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जरूरत वाले अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी।
यह भी पड़े:देवभूमि देहरादून की धरती डोली, महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता।