इंडियन प्रीमियर लीग 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च 2024 से होने वाला है। ये इस मेगा टूर्नामेंट का 17वां सीजन है और इसमें कुल 10 टीमें भाग लेने वाली है। आईपीएल में रनों की बरसात के साथ-साथ विकेटों की भी झड़ी देखने को मिलती है। आईपीएल 2024 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे. धोनी अपनी टीम सीएसके को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. वहीं, आरसीबी की कप्तानी में बदलाव होते रहे हैं. लेकिन कोई भी खिलाड़ी टीम को खिताब नहीं जिता सका है. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पड़े: द्वाराहाट यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल से 5 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा।
कुछ इस तरह रहेंगी दोनो टीमें।
आरसीबी का फुल स्क्वॉड: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर.
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड– एमएस धोनी (कप्तान) , अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.
यह भी पड़े : 19 मार्च 2024 का राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज का दिन।
इस तरह देखे आईपीएल 2024 लाइव
अगर आप मोबाईल या लैपटॉप यूजर हैं तो आईपीएल 2024 मुकाबलों की मोबाइल पर फ्री में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. वहीं, टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं।
यह भी पड़े: बागेश्वर जिले के इस सरकारी स्कूल के 40 बच्चों का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हुआ चयन।