द्वाराहाट: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड द्वाराहाट से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, यहां चौखुटिया रोड स्थित मीट की दुकानदार से मारपीट कर उत्पात मचाने और पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता कर मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के मामले में कार्रवाई न करना द्वाराहाट के प्रभारी थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया है। तुरंत एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि बीते सोमवार को चौखुटिया रोड पर एक मीट की दुकान में स्थानीय 3 लोगो ने मीट गलत है कहकर मीट दुकानदार से उलझने लगे मगर मीट दुकानदार ने उन्हें शांत कर भेज दिया गया। तत्पश्चात कुछ समय बाद यह तीनों एक अन्य साथी के साथ पुनः मीट दुकानदार के पास पहुंचे और दुकान दार से कहने लगे की मीट गलत है तथा उसके साथ हाथापाई करने लगे। मीट दुकानदार आकाश के कारीगर को मारने लगे तो उसके बगल का दुकानदार उसे बचाने आया तो बकरी काटने वाले धारदार हथियार से महेश की हथेली पर वार कर दिया जिस कारण महेश की हथेली कट गई तथा लहूलुहान हो गई।
यह भी पड़े:कोलकाता रेप मर्डर केस: रेप पीड़िता की तस्वीरें या नाम सोशल मीडिया पर डालना जुर्म, जानिए क्या है सजा।
वहीं इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली तो तुरंत घटना स्थल पर द्वाराहाट पुलिस पहुंची लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस से भी मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद द्वाराहाट पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही इसी बीच समझौता करने पहुंची ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नंदिता भट्ट ने मीट दुकानदार आकाश को थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने थप्पड़ मार दिया। आकाश की रिपोर्ट के अनुसार ज्येष्ठ प्रमुख नंदिता भट्ट पर भी मुकदमा दर्द कर दिया गया है।
यह भी पड़े:युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द होगी लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती।
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रभारी थानाध्यक्ष धरम सिंह की भूमिका को लापरवाही पूर्ण माना। उन्होंने कहा है कि पीड़ित मांस विक्रेता और जवान की तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा समय से दर्ज नहीं किया। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने न तो समय रहते प्रभावी कार्रवाई की और न ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पड़ेझटका! अब आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना नहीं होगा आसान! UIDAI ने बदला नियम, पड़े पूरी खबर।