द्वाराहाट: जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट में बीते दिनों एक दलित युवती को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवती को नशे की हालत में छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर पीड़िता ने स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। वही द्वाराहाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को 05 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दे कि बीते शनिवार को द्वाराहाट निवासी पीड़ित युवती के भाई ने तहरीर दी कि उसकी बहन के साथ प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट ने दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई थाना द्वाराहाट द्वारा धारा 376 आईपीसी के तहत अभियुक्त प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई। द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए शनिवार को ही 05 घण्टे के भीतर आरोपी प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट को द्वाराहाट से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थाना सोमेश्वर से महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा व थाना द्वाराहाट से एएसआई विजय पाल, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल ललित मोहन मौजूद रहे।
यह भी पड़े:राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में कर्मशाला अधीक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें- पूरी डिटेल।