नई दिल्ली: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के एनडीए से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कांग्रेस ने पहले ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ किया। अब भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है। आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के बीच देश में हिंदू और मुस्लिम आबादी को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की रिपोर्ट में बताया गया कि 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है. जबकि इसी समय में मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ. बीजेपी का कहना है इस स्थिति से निपटने के लिए सॉलिड पॉलिसी बनानी होगी। लोकसभा चुनाव के बीच EAC-PM की आबादी रिपोर्ट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि इस स्थिति से निपटने के लिए हमें समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की जरूरत है.” जबकि कांग्रेस का तर्क है कि बीजेपी चुनाव के समय असली मुद्दों से बचना चाहती है. इसलिए आबादी को मुद्दा बना रही है. आइए जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के बीच हिंदू-मुस्लिम आबादी को लेकर आए इस रिपोर्ट के क्या मायने हैं:-
यह भी पड़े: जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की मिट गई थकान।
किसने तैयार की रिपोर्ट?
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM)ने रिलीजियस माइनॉरिटीज: अ क्रॉस-कंट्री एनालिसिस (1950-2015) रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले फैक्ट सामने रखे हैं. इस रिपोर्ट को इकोनॉमिस्ट शमिका रवि, अब्राहम जोस और अपूर्व कुमार मिश्रा ने तैयार किया है. ये सभी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं।
यह भी पड़े:पंखे से लटका मिला मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी का शव