देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में बारिश ने पिछले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में तबाही मचाई है। शनिवार को देहरादून सहित पर्वतीय जिलों में भी तेज धूप खिली रही हालांकि बीच- बीच में हल्के बादल भी घिरते रहे।
तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि पिछले दो सप्ताह से तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था।
यह भी पड़े:जानिए अपना आज का राशिफल, 25 अगस्त 2024
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं एक से दो दोर तेज बारिश की हो सकते हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में मॉनसून सीजन में सड़कों की हालत खराब हो गई है। बारिश के दौरान सड़कें गड्ढों और तालाब में तब्दील हो गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
बारिश के बाद मलबा आने से 146 मार्ग बंद
बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से 146 मार्ग बंद हो गए। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग में 15, उत्तरकाशी में 4, नैनीताल में 2, बागेश्वर में 11, देहरादून में 18, अल्मोड़ा में 4, पिथौरागढ़ में 22, चंपावत में 2, ऊधमसिंह नगर में 2, पौड़ी में 12, चमोली में 37 और टिहरी जिले में 17 मार्ग बंद हैं। देहरादून के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में भी जगह-जगह मलबा आया हुआ है।
आज भी सुचारू नहीं हुआ बदरीनाथ हाईवे, 400 यात्री फंसे
बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध है। जोशीमठ के समीप सेलंग में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के साथ ही चीड़ के पेड़ भी टूटकर आ गए, जिससे हाईवे के दोनों ओर करीब 400 तीर्थयात्री फंस गए। नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप और पुरसाड़ी में भी भूस्खलन होने से दिनभर वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग से हुई। बृहस्पतिवार रात को भारी बारिश हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से कंचनगंगा तक जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबा आ गया, जिससे हाईवे बंद हो गया था।
यह भी पड़े:चौखुटिया: गाजा सिरोली मार्ग पर अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,पूछताछ जारी।