25.1 C
Uttarakhand
Wednesday, October 30, 2024

गर्मी में सेहत न बिगड़े: इस मौसम में तेज बुखार, सिरदर्द,पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे लोग: जानिए बचने के उपाय

अल्मोड़ा: गर्मी तेजी से तलख़ी दिखा रही है। दिल्ली और आस-पास के राज्यों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। तेज धूप और बढ़ती गर्मी का असर सेहत पर साफ देखने को मिलता है। इस मौसम में कुछ देर घर से बाहर धूप में गुजारें तो तेजी ले सिर दर्द होने लगता है। इस मौसम में माइग्रेन के मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है। क्या आपने कभी महसूस किया है कि गर्मी के दौरान माइग्रेन का दर्द क्यों ज्यादा परेशान करता है? गर्मी में माइग्रेन की परेशानी बढ़ने के लिए डिहाइड्रेशन जिम्मेदार हैं। इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है और बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होने लगती है जो सिर्फ पानी पीने से पूरी नहीं होती।

यह भी पड़े: Google Pixel 9 Pro की Real photos लीक! 16GB रैम और छोटा डिस्प्ले

वही जनपद अल्मोड़ा से खबर सामने आ रही है कि तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग सिर और पेट दर्द का शिकार हो रहे हैं। दर्द से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल, अल्मोड़़ा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में बच्चों से लेकर बुुजुर्ग तक शामिल हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 300 मरीजों में से 50 मरीज सिर और पेट दर्द के हैं। वही मेडिकल कॉलेज में भी रोजाना 20 से 25 मरीज उपचार को रहे हैं।

यह भी पड़े: इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, समय सहित जानिए पूरी अपडेट।

गर्मियो में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है. यह भी सिरदर्द की एक वजह बन सकती है. ऐसे में तरबूज का सेवन या फिर इसके जूस का सेवन आपके लिए फायेदमंद साबित हो सकता है. इसमें पानी का मात्रा अधिक होती है. जिससे हमारी बॉडी हाइड्रेट रहती है. इसलिए गर्मियों में आप पानी का सेवन ज्यादा मात्रा में करें. शरीर में पानी की कमी भी सिरदर्द का एक कारण बन सकती है. बेहतर होगा आप एक दिन में 7-8 गिलास पानी पिएं. अगर आप ज्यादा पानी नहीं पी पाते हैं तो आप पानी में नींबू मिलाकर भी पी सकते हैं।

यह भी पड़े: उत्तराखंड के इस रहस्यमयी मंदिर के खुले कपाट, इस मंदिर में पुजारी आंख और मुंह पर पट्टी बांध करते हैं पूजा, क्या है पूरी कहानी? पड़े पूरी खबर।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles