देहरादून: उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क में बन रही पाखरो सफारी मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की थी. जिसे लेकर अब हरक सिंह रावत का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है. कुछ लोग मिलकर मेरे साथ ये कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अगर अपना मुंह खोल दिया तो कई लोगों की संपत्ति की जांच होगी।
ईडी ने 12 घंटे तक की थी पूछताछ
कार्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के प्रकरण में गत दिवस ईडी ने अपने कार्यालय में डा हरक सिंह रावत से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की थी। लंबी पूछताछ से खिन्न पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा जिस प्रकार के हथकंडे अपना रही है, ठीक नहीं है। कुछ लोग उन्हें जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा मुंह खुलवाया गया तो उत्तराखंड के साथ देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।
हरक सिंह ने कहा की कांग्रेस व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए मैंने सबके काम किए है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते मैंने भाजपा नेताओं के काम कराए वहीं, भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए कांग्रेस नेताओं के काम कराए लेकिन आज कुछ लोग जानबूझ कर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं. जिनके खुद के दामन साफ नहीं है, सबकी मनी लॉड्रिंग की जांच कराओ. फिर मैं बताऊंगा कौन क्या है. मुझे फंसाने कि कोशिश नाकाम होगी. अगर मैंने मुंह खोला तो कुछ लोगों के लिए मुश्किल होगी।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा में घास लाने के दौरान महिला को लगा करंट, हुई मौत।