9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

हल्द्वानी: अधिवक्ता हत्या कांड में बड़ी सफलता, पुलिस ने 8 घंटे में आरोपी को दबोचा

हल्द्वानी: हल्द्वानी में सोमवार रात हुई अधिवक्ता उमेश नैनवाल की हत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश नैनवाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उमेश का तहेरा भाई था और दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हत्या के बाद आरोपी ऊधमसिंह नगर जिले में भाग गया था, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे लामाचौड़ के जंगल से गिरफ्तार किया।

क्या था मामला?

सोमवार रात कमलुवागांजा में रामलीला के दौरान उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीमों को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने 8 घंटे के भीतर ही आरोपी को लामाचौड़ के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मीणा ने मामले में जुटी पुलिस टीमों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 2500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : आगामी पर्व दिवाली को लेकर अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://chaiprcharcha.in
Pramod Bhakuni "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के CTO हैं साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्र में जानकारी रखने में गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles