सावन के महीना शुरू हो गया है, जिसके बाद सोमवार को मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ सकती है। जिसको लेकर प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। वाराणसी प्रशासन के अनुसार अब संडे को क्लासें लगेंगी। वहीं, सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। वाराणसी जिला प्रशासन ने सावन के हर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। रविवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे। नियमित तौर पर कक्षाएं लगेंगी। वहीं, सोमवार को बच्चे अपने घर रहेंगे। बता दें कि बाबा विश्वनाथ धाम पर सावन के पहले सोमवार को भीड़ उमड़ती है। जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पिछले साल भी सावन के हर सोमवार को स्कूल बंद किए गए थे।
यह भी पड़े: उत्तर प्रदेश के रामपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 50 घायल।
जानकारी के मुताबिक, सावन में ये फैसला 22 जुलाई से 2 सितंबर तक लागू रहेगा. इस फैसले के तहत पहली से बारहवीं तक के स्कूल रविवार को लगेंगे. जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा. ये फैसला भोलेनाथ को जल चढ़ाने वाले शिवभक्तों और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। बच्चों के लिए अगस्त में ढेरों अवकाश हैं. एक तरफ जहां चार सोमवार का अवकाश होगा तो वहीं 15, 19 और 26 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. ऐसा फैसला स्कूली बच्चों की दिक्कत को देखते हुए लिया गया है. ताकि बच्चों की स्कूल बस, वैन जाम में न फंसे।
यह भी पड़े: जम्मू के राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला, एक जवान घायल, आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी।
शिक्षकों ने भी मांगा अवकाश
कांवड़ यात्रा की वजह से शुक्रवार से सोमवार तक आवागमन में दिक्कत रहेगी। स्कूल पहुंच पाना भी मुश्किल होगा। यह मुद्दा उठाते हुए शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार और सोमवार के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण पांडे के साथ प्रेमानंद शर्मा, फरहत हुसैन, सुरेंद्र सिंह, किरन सिंह, प्रतीक दुबे, हरीश दिनकर, राजेंद्र सिंह यादव, चक्रेश कुमार आदि रहे।
यह भी पड़े:वीडियो: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, मची चीख- पुकार।