काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक युवक की हत्या उसके बचपन के दोस्त ने ही की है। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने पीड़ित को पानी भरे प्लॉट में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे पुलिस को खड़कपुर देवीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी भरे खाली प्लॉट में शशांक डोभाल का शव मिला था। मृतक गाजियाबाद में नौकरी करता था और नशे का आदी था। रविवार सुबह दस बजे वह घर से निकला था और फिर नहीं लौटा।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि घटना के समय एक कार मौके पर खड़ी थी जो राकेश कुमार सक्सेना के नाम पंजीकृत थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार सक्सेना का बेटा शिखर सक्सेना शशांक का दोस्त था और वह भी नशे का आदी था। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने पता लगाया कि घटना के समय कार शिखर सक्सेना चला रहा था। पुलिस ने शिखर और उसके एक साथी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और 25 अगस्त की शाम को शिखर पिता से कार मांगकर शशांक और दीपक के साथ खड़कपुर देवीपुरा की ओर गए थे। खाली प्लॉट में जाकर तीनों ने स्मैक का नशा किया। इसी दौरान शिखर ने शशांक से उधार दिए रुपये मांगे, जिस पर विवाद हो गया। गुस्से में आकर शिखर और दीपक ने शशांक को पानी भरे प्लॉट में धक्का दे दिया। अधिक नशा होने के कारण शशांक पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई।
पूरा पढ़े : चौखुटिया के देवेश पंत ने पास की पीसीएस परीक्षा, गेवाड़ घाटी में खुशी लहर।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना एक बार फिर दोस्ती के रिश्तों पर सवाल उठाती है। नशे की लत और पैसे के लेन-देन ने एक दोस्त को दूसरे दोस्त का कातिल बना दिया।