अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. उत्तराखंड के तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. बाबा केदार के धाम केदारनाथ और भगवान विष्णु के बदरीनाथ धाम में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. आपको बता दें कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वही कुमाऊं मंडल के जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आए पर्यटक इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाते नजर आए। बच्चे, युवा और परिवार के लोग बर्फ में खेलते हुए और तस्वीरें लेते हुए देखे गए। बर्फबारी ने रानीखेत की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। बर्फबारी के कारण पूरे इलाके में शीतलहर तेज हो गई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यह भी पढ़ें:देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच पड़ताल शुरू।