9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

चौखुटिया: क्षेत्र के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक व राउमावि भटकोट के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र जोशी को शैलेश मटियानी पुरस्कार से किया सम्मानित।

चौखुटिया: चौखुटिया के सार्थक प्रयास संस्था के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त क्षेत्र के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक व राउमावि भटकोट के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र जोशी को सम्मानित किया गया l इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के साथ ही लोक कला के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा की, कहा कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता के साथ ही परम्परागत छोलिया नृत्य को आगे बढ़ाने में भी उनकी भूमिका रही l इस मौके पर मुख्य वक्ता नृपेंद्र जोशी ने पुरस्कार के लिए किए गए अपने संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी पलों में वकीलों के बजाए अपनी लड़ाई खुद लड़ी और अंत मे सत्य व न्याय की जीत हुई l कहा कि उन्हें देहरादून में राज्यपाल के सम्बोधन से भी काफी ऊर्जा मिली है l

यह भी पड़े:गुरु की शिक्षा हुई शर्मशार, छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला आया सामने, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

उन्होंने सार्थक प्रयास व हमारा मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद में ग्रुप के साथ मिलकर पूरा सहयोग करेंगे l इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक सार्थक प्रयास के पवन तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l शाल ओढ़कर माल्यापर्ण किया गया l मंच संचालन हेम काण्डपाल ने किया और अपने विचार भी रखे। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दिनेश कांडपाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक सुरेश जोशी,पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश कांडपाल, पवन तिवारी, डॉक्टर मदन चौधरी, गोकुल कांडपाल, हेम जोशी,लोकेश जोशी, नवीन बिष्ट व गुंजन आदि ने संबोधित किया l

यह भी पड़े:उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"