अल्मोड़ा, 03 जून 2024: 4 जून 2024 को मतगणना के दौरान अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग ने एक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह प्लान सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा।
अल्मोड़ा डायवर्जन प्लान:
- पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी जाने वाले वाहन: सुवाखान बैरियर, थाना दन्या से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जाएंगे।पिथौरागढ़ एवं शेराघाट से अल्मोड़ा आने वाले वाहन: धौलछीना- गोल्ज्यू गैराड़ – कपड़खान होते हुए अल्मोड़ा आएंगे।
- अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले वाहन: कपड़खान- गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जाएंगे।
- हल्द्वानी से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले वाहन: बेस तिराहा- पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जाएंगे।
- रानीखेत, सोमेश्वर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले वाहन: पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जाएंगे।
पूरा पढ़े : चुनाव परिणाम आते ही बढ़ जायेंगे टोल टैक्स के रेट, अब इतना देना होगा टैक्स, पड़े पूरी खबर।
अल्मोड़ा पुलिस जनता से अनुरोध करती है कि वे निर्बाध यातायात के लिए तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में उनका सहयोग करें।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान अल्मोड़ा नगर में वाहनों के निर्बाध एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिये अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
यह रुट डायवर्जन प्लान दिनांक 04/06/2024 को समय प्रातः 05.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा। pic.twitter.com/p3XEqXbOQc— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) June 3, 2024