हरिद्वार: कांवड़ मेले को आज 6 दिन हो चुके हैं. ऐसे में गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार में कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है. अभी तक 79 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से जल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या व्यवस्थाएं की गई है। आपको बता दे कि छह दिन के अंदर 79 लाख 40 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं। शाम तक यह आंकड़ा सवा करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि शनिवार को 30 लाख यात्री गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए निकले थे। वहीं गंगा में डूबने से एक कांवड़ यात्री की मौत हुई है। तीन को डूबने से बचाया गया है।
यह भी पड़े:बारिश कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बनी काल, डूबने से 3 की मौत।
स्वास्थ्य कैंप में तीन दिन में 29 हजार कांवड़ियों का उपचार
हरिद्वार में कांवड़ मेला भी जोरों के साथ चल रहा है। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग का शिविर भी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के 21 शिविरों में अबतक 28,874 कांवड़ियों का उपचार किया जा चुका है। इसके अलावा 28 कांवड़ियों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
डाक कांवड़ के दौरान चलाई जाएगी बाइक एंबुलेंस
हरिद्वार में डाक कांवड़ शुरू होने के दौरान बीमार और घायल कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पड़े:बारिश कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बनी काल, डूबने से 3 की मौत।