चौखुटिया: अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड चौखुटिया से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां के दिगौत निवासी देवेश पंत ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली है। आपको बता दे कि ग्राम दिगौत चौखुटिया अल्मोड़ा निवासी देवेश पंत का पीसीएस में चयन होने पर पूरे गेवाड़ घाटी में खुशी की लहर झूम उठी है। देवेश को हर तरफ से तरफ से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं मिल रही है। देवेश के पिताजी पूरन चंद पंत वर्तमान में हड्डियों ( Orthopaedic surgeon) के सर्जन है, देवेश छोटे पुत्र है जिनकी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर चौखुटिया से हुई। हमारी सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर से हुई बातचीत के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि देवेश ने पीसीएस परीक्षा पास करने से चौखुटिया का नाम और रोशन कर दिया, में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु, तथा नंद किशोर द्वारा कहा गया की देवेश बचपन से ही होनहार थे। तैयारी करने वाले युवाओं के लिए देवेश ने कहा कि सबसे पहले उत्तराखंड प्रदेश का सामान्य ज्ञान पढ़ें। राज्य की हर भर्ती की प्री परीक्षा में 30 से 50 फीसदी प्रश्न राज्य से जुड़े होते हैं। मुख्य परीक्षा में तो राज्य से जुड़े विषयों पर ज्यादा लिखना होता है। इसके बाद जनरल स्टडी के लिए सबसे पहले उस विषय को चुनें, जिसमें कभी आपकी रूचि रही हो। इससे आपके लिए आसानी हो जाएगी।
यह भी पड़े: मासी के भूमियां मंदिर के पुजारी व उनकी पत्नी पर हुआ हमला, स्थानीय लोगो में रोष।