एंटरटेनमेंट डेस्क: डेडपूल Deadpool और वूल्वरिन’ Wolverine का इंतजार भारतीय फैंस को बेसब्री से है। 26 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रयान रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन, एम्मा कोरिन और मुरैना बैकारिन अभिनीत यह फिल्म भारत में जमकर धमाल मचाने वाली है। इसका अंदाजा फिल्म के एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है।
डैडपूल 3 का शानदार ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत एक क्लब से होती है, जहां वुल्वरीन (ह्यू जैकमैन) डैडपूल (रयान रेयनॉल्ड्स) को मनाने के लिए आता है और वह उसका साथ देने से साफ इनकार कर देता है। फिर उन दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है और आखिर में वे एक साथ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। फिल्म में डैडपूल और वुल्वरीन का दुश्मन एक ही है। दुश्मन को हराने के लिए दो सुपरहीरो का मेल-जोल शानदार है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी और भी बहुत कुछ है।
यह भी पड़े:फिर बढ़ाई गई केजरीवाल की कस्टडी, सिसोदिया को भी नही मिली राहत।
भारत में यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सभी भाषाओं को मिलाकर 12,451 शोज के लिए फिल्म के 3,58,490 टिकट बुक हो चुके हैं। इन टिकटों से फिल्म ने भारत में अब तक 10.15 करोड़ तीन लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पड़े: ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।