आईपीएल 2024: आईपीएल 2024 के 18वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद सनराइजर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। पैट कमिंस की कप्तानी में एक तरफ जहां हैदराबाद ने इस लीग में अपना दूसरा मैच जीता तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके को लगातार दूसरी हार मिली। इससे पहले सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली थी। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में सीएसके की पहले बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही तो वहीं दूसरी पारी में इस टीम के गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए।
यह भी पड़े: आज का राशिफल: जानिए अपना 6 अप्रैल 2024 का राशिफल।
शिवम दूबे का आउट होना रहा सीएसके की हार का सबसे बड़ा कारण
इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की। सीएसके ने अपने पहले दो विकेट 54 रन के स्कोर पर गंवा दिए जिसमें रचिन रवींद्र 12 रन तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने 35 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजी चौथे नंबर पर आए शिवम दूबे की रही जिन्होंने 45 रन बनाए। अगर शिवम दूबे इस मैच में कुछ देर और बल्लेबाजी कर लेते तो शायद सीएसके का स्कोर 165 की जगह कुछ और होता यानी अगर इस टीम के स्कोर में 15 से 20 रन का इजाफा हो जाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी, लेकिन शिवम का आउट होना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा।
यह भी पड़े: उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू।