गणेश चतुर्थी 2024: देशभर में आज 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। आज से ही 10 दिनों के गणेश महोत्सव का आरंभ होगा। जिसका समापन अनंत चतुर्थी के दिन 17 सितंबर को होगा। गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। घर और पूजा पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है। उनके आगमन को लेकर भक्तों के बीच काफी हर्षोल्लास का माहौल रहता है। गणपति बप्पा के स्वागत में ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ होता है। गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी के यह खास शुभ संदेश भेज सकते हैं।
यह भी पड़े:हल्द्वानी: चेन स्नेचिंग की घटना में लापरवाही बरतने पर SSP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड
दिल से जो भी मांगेंगे मिलेगा यहां
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है….
Happy Ganesh Chaturthi 2024
: सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया.