9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण: सीएस मर्तोलिया

अल्मोडा: सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की गई शिकायतों की समीक्षा बैठक आज अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान अपरजिलाधिकारी ने सभी लेवल 01 तथा लेवल 02 के अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें उन्हें प्राप्त होती हैं, उन शिकायतों में शिकायतकर्ता से पोर्टल के माध्यम से वार्ता जरूर की जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हैल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में हुई कार्यवाही की समीक्षा की जाती है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण समयबद्वता से करते हुये शिकायतकर्ता से वार्ता की जाय।

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण: सीएस मर्तोलिया

यह भी पड़े:अच्छी खबर: सितंबर में सस्ता आएगा बिजली का बिल, 60 पैसे यूनिट तक घटे।

अपरजिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता करने के साथ ही विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही को पोर्टल पर अपडेट किया जाय, उन्होंने निर्देश दिये कि लम्बे समय से लम्बित शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाय तथा सभी अधिकारी प्रत्येक दिन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का अवलोकन स्वयं करें ताकि लम्बित व दर्ज शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेेते हुए निस्तारण किया जा सके। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पड़े:खेलते हुए सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का मासूम, माैत से परिजनों में मचा कोहराम।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles