बॉलीवुड डेस्क: साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आने वाले गुरुवार यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और एडवांस बुकिंग में जबरदस्त भौकाल दिख रहा है. इन सब से अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करने वाली है. इन सब अच्छी बातों के बीच फिल्म रिलीज से तीन दिन पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसको लेकर शिकायत हुई है।
अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने मुंबई में एक इंवेट के दौरान अपने फैंस के लिए आर्मी शब्द का इस्तेमाल किया. इसको लेकर ग्रीन पीस एनवायरनेमेंट एंड वॉटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास गौड़ ने हैदराबाद के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि किसी फैन क्लब को आर्मी की उपाधि देना सही नहीं है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने महसूस किया कि इस शब्द का उपयोग अपमानजनक था. ये शब्द देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों से गहराई से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें:IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली नौकरी ज्वाइन करने जा रहे थे हासन।