सोमनाथ मेले का आगाज 11 मई से।
चौखुटिया: तल्ला गेवाड़ की रंगीली धरती मासी में लगने वाले ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेला का आगाज 11 मई से होगा। 11 मई को भूमियों देवता वार्षिक दिवस, कुमाऊँ कवि सम्मेलन एवं भंडारा किया जाएगा, 12 मई 2024 सल्टिया मेले का भव्य उद्घाटन व सोमनाथेश्वर मंदिर प्रागण में गंगा आरती एवं भंडारा किया जाएगा। 13 मई को ओड़ा भेटने की रस्म अदायकी जाएगी तथा 13 मई से 19 मई 2024 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। 19 मई 2024 को मेले का समापन एवं सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
जिसके लिए क्षेत्र के लोगों ने तैयारी को लेकर बैठक कर मेला समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया। कन्होणी के प्रधान गिरधर बिष्ट को अध्यक्ष और संतोष मासीवाल को सचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष, शंकर जोशी को उप सचिव और मीडिया प्रभारी को नंद किशोर चुना गया। वहां पर निवर्तमान अध्यक्ष विपिन शर्मा, जिपं. उपाध्यक्ष कांता रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरीश चंद्र आर्य, गोपाल मासीवाल, गजेंद्र सिंह बिष्ट, सीपी फुलोरिया, चंदन बिष्ट, चंदन सिंह रावत, शंकर सिंह मोजूद रहे।
यह भी पड़े:इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, समय सहित जानिए पूरी अपडेट।