नैनीताल। तिलमिलाती गर्मी के चलते जहां मैदानी इलाकों से लोग उत्तराखंड में सैर – सपाटे के लिए आ रहे हैं वहीं देवभूमि से आजकल लगातार सड़क दुर्घटना की खबरें भी आ रही है । बीती रात भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार रातीघाट के पास ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः सितारगंज निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले एक कारोबारी परिवार के 7 लोग मंगलवार रात कार से रानीखेत घूमने जा रहे थे। इस दौरान कार रातीघाट के पास ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में वाहन चला रहे 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक, 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह तथा 37 वर्षीय लक्ष्मण सिंह घायल हो गये। इनमें लक्ष्मण सिंह अचेत अवस्था में थे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि कार सड़क पर न पलटती तो दुर्घटना अधिक भयावह हो सकती थी, क्योंकि नीचे गहरी खाई थी।
इसे पढ़े : बिग ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा, टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 9 की मौत।