ऋषिकेश: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के समीप एक 28 यात्रियों से भरी बस पलटने से आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए। अन्य यात्रियों को एसडीआरएफ ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया दिया। घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ ने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे जो बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। जो तेलंगाना से आए थे। कोडियाला के समीप बस का अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए जिन्हें टेम्पो ट्रेवल की मदद से ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया। अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं जिन्हें एसडीआरएफ टीम ने प्राथमिक उपचार देकर ऋषिकेश भिजवाया।
यह भी पड़े:गहरी खाई में गिरी कार, पति पत्नी की मौत, बेटा घायल।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य है। घायल प्रियंका (34 वर्ष) पत्नी महेश्वरी, उमा महेश्वर (44 वर्ष) पुत्र राघवदुले, के दिनेश (40 वर्ष) पुत्र यादगिरी, प्रभाकरण (60 वर्ष) पुत्र गुरूपदम और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
यह भी पड़े: अल्मोड़ा के इस रेस्टोरेंट में हुआ बड़ा धमाका, आसपास के मकानों में आईं दरारें।