उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के योगी राज में हिंदू युवक- युवतियों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जिसमें सामूहिक निकाह का आयोजन टाल दिया गया है. बरेली में 21 जुलाई को धर्म परिवर्तन और सामूहिक निगाह का आयोजन प्रस्तावित किया गया था. IMC ने इस आयोजन कराने के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मांगी थी लेकिन इसका विरोध बरेली से लेकर वृंदावन तक हो रहा था।
यह भी पड़े:अमेरिका में कोरोना ने किया कमबैक, राष्ट्रपति बाइडन कोरोना पॉजिटिव।
तौकीर रजा खान ने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं. सामूहिक निकाह समारोह प्रशासन कि अनुमति में आयोजित किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से इस बारे में इजाजत मांगी थी लेकिन हमारे आवेदन को ठुकरा दिया गया. प्रशासन की अनुमति के बगैर यह आयोजन नहीं किया जाएगा।
यह भी पड़े:इंडियन आर्मी एनसीसी Army NCC स्पेशल एंट्री 57वीं बैच में निकली भर्ती अभी करे आवेदन |
तौकीर रजा के बयान पर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरि ने कहा कि सनातनी बच्चे कभी हलाला और खतना का शिकार नहीं होना चाहेंगे। 21 जून का कार्यक्रम नहीं रोका गया प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मुरादाबाद भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा एक नई परंपरा कायम कर रहे हैं। देश संविधान से चलता है। लोग अपनी इच्छा से लव मैरिज कर रहे हैं, लेकिन बाकायदा ऐलान कर ये काम करवा रहे हैं तो यह साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश है, और नई परंपरा भी।
यह भी पड़े:फिलहाल यूपी में नहीं होगा कोई बड़ा फैसला! सिर्फ संगठन-सरकार में हो सकते हैं बदलाव