पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज गंगा दशहरा के दिन बड़ा हादसा हो गया। 17 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में डूब गई। फौरन स्थानीय लोगों और तैराकों ने नदी में जाकर 13 लोगों को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया। वहीं, अभी चार लोग लापता हैं। इन सभी की तलाश जारी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। गंगा नदीं में सर्च ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पड़े:जानिए 16 जून 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।