रानीखेत: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से कथित रेप और हत्या की घटना के विरोध में रानीखेत में गोविंद सिंह मेहरा के सभी डॉक्टरों ने शनिवार को काम पूरी तरह से ठप रखा। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के रानीखेत के अध्यक्ष डाॅ. अशोक टम्टा ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ जो घटना घटी है, उससे पूरा चिकित्सक समाज आहत है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी। तब तक चिकित्सक संघ चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में शनिवार को रानीखेत में चिकित्सक पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। प्रदर्शन में डाॅ. डीएस नेगी, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. अमनदीप कौर, डाॅ. जीवन प्रसाद आदि थे।