ऊधम सिंह नगर: देवभूमि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहा आज नानकमत्ता क़स्बे में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. मौके पर उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी मौत हो गई. अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पड़े: द्वाराहाट चौखुटिया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास लगी आग, मचा हड़कंप।
जानकारी के अनुसार बाबा तरसेम सिंह आज सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। बाबा तरसेम सिंह के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह डेरा समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद हैं। एसएसपी ने कहा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पड़े: द्वाराहाट की गरिमा ने ओपन पैरा एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप मे जीते तीन रजत पदक।