कराची: 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। पाकिस्तान द्वारा आयोजित इस चैंपियन्स ट्रॉफी में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने भारत की टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अब पीसीबी ने इसका एक तरीका खोज निकाला है।
इसके लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर छोड़ दिया है।
लाहौर में हो सकते है मैच
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने अब वह कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में उससे अपेक्षित था। उसने प्रतियोगिता का मसौदा कार्यक्रम और प्रारूप सौंप दिया है तथा प्रतियोगिता के लिए बजट भी सौंप दिया है।”उन्होंने कहा, ‘‘अब यह आईसीसी पर निर्भर है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को कितनी जल्दी प्रसारित, चर्चा और अंतिम रूप देते हैं। पीसीबी ने मसौदा कार्यक्रम में भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है जिसमें सेमीफाइनल (अगर भारत क्वालीफाई करता है) और फाइनल भी शामिल है।”
यह भी पड़े:काठमांडू में प्लेन क्रैश, विडियो आया सामने,18 लोगों की मौत।
एशिया कप के लिए भारत ने नहीं किया था पाकिस्तान का दौरा
बता दें कि पिछले साल वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन टीम इंडिया ने वहां जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से टूर्नामेंट का आयोजना हाइब्रिड मॉडल में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले थे। ऐसे में अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से क्या रूख देखना को मिलता है।
यह भी पड़े:दिल्ली एनसीआर का बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश।