19.8 C
Uttarakhand
Wednesday, October 9, 2024

जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 25% महंगे हुए प्लान।

देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने प्लान 25% महंगे कर दिए हैं. अब जियो यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज पर अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. जियो ने सभी प्लान की कीमत बढ़ाई है. रिलायंस जियो के करोड़ों यूजर्स के लिए ये बढ़ा झटका है. कंपनी ने गुरुवार को रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी महंगे करने की सूचना जारी की है. इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों टैरिफ प्लान की नई कीमत कंपनी ने शेयर की हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान में इजाफा कर सकते हैं।

यह भी पड़े:29 जून को पूरे उत्तराखंड में पहुंचेगा मानसून।

28 दिन वाले प्लान- जियो के 28 दिन वाले प्लान 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये के प्लान को बढ़ाकर क्रमशः 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये कर दिया गया है.

56 दिन वाले प्लान- कंपनी के 56 दिन वाले प्लान जो पहले 479 और 533 रुपये थे अब बढ़ाकर क्रमशः 579 और 629 रुपये हो जाएंगे.

84 दिन वाले प्लान- जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले सभी प्लान जो 395, 666, 719 और 999 रुपये थे अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये होंगे।

एनुअल प्लान- Jio के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं 365 दिन वाले 2999 रुपये के प्लान के लिए अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पड़े:जिला श्रम विभाग अल्मोड़ा में की जा रही है मजदूरों की निःशुल्क खून की जांच

डेटा प्लान भी हुए महंगे

कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे किए हैं. पहले के प्लान जो 15, 25 और 61 रुपये थे जिसमें 1GB, 2GB और 6GB का डेटा प्लान मिलता था अब क्रमशः 19, 29 और 69 रुपये हो जाएंगे. इसी तरह कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी बड़ा झटका दिया है. कंपनी के पोस्टपेड प्लान 299 और 399 रुपये से बढ़ाकर क्रमशः 349 और 449 रुपये कर दिए गए हैं।

अनलिमिटेड 5G डेटा पर भी लिमिट

अभी कंपनी 249 से ज्यादा के रिचार्ज पर फ्री अनलिमिटेड 5जी डेटा देती थी. जिसपर अब लिमिट लग गई है. जियो ने सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना भी बंद कर दिया है. अब ये लाभ केवल 2GB प्रतिदिन या 299 और इससे ऊपर के प्लान का रिजार्च कराने वालों को ही मिलेगा। यानी फ्री 5जी अनलिमिटेड का लाभ लेने के लिए अब यूजर्स को 299, 349, 399, 449, 579,629, 479, 799, 859, 1199, 1899 और 3599 वाले प्लान खरीदने होंगे।

InShot 20240627 231719654 जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 25% महंगे हुए प्लान।

यह भी पड़े:हल्द्वानी बस में हुई पति पत्नि की कहासुनी, पत्नि को छोड़ घर चला गया पति, जाने क्या है पूरा मामला।

 

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles