नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस संबंध में सीआईएसएफ ने सभी तैयारियां कर ली हैं. सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह ने बताया है कि अब कांस्टेबल भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे. साथ ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।
यह भी पड़े:यूपी में एक और “ज्योति मौर्या”, लेखपाल बनते ही बेवफा हुई पत्नी, पड़े पूरी खबर।
अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा: बीएसएफ
इसको लेकर बीएसएफ डीजी का भी बयान आया है. बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हम सैनिक तैयार कर रहे हैं. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इसका लाभ सभी बलों को मिलेगा. अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
सीआईएसएफ डीजी नीना सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. यह व्यवस्था एक ओर सीआईएसएफ के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सीआईएसएफ को प्रशिक्षित, सक्षम और योग्य मैनपावर मिलेगा. इससे फोर्स में डिसिप्लिन होगा. उसी तरह इससे पूर्व अग्रिवीरों को सीआईएसएफ में सेवा देने का मौका मिलेगा।