देहरादून: ओल्ड मसूरी रोड स्थित हयात रजेंसी होटल में 24 घंटे बार संचालन की अनुमति निरस्त कर दी गई। अब इस होटल में बार सिर्फ 12 घंटे वह भी रात 11 बजे तक ही संचालित हो पाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति पर आबकारी अधिकारी ने इसके आदेश जारी किए हैं,साथ ही हफ्ते में सातों दिन पब, बार और क्लब के खुलने का समय रात 11 बजे तक ही रहेगा। ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के पब और बार को लेकर सख्ती अख्तियार की है। इस बीच हयात रजेंसी होटल के बार को 24 घंटे संचालन की अनुमति को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस होटल में बार को 24 घंटे चलाने की अनुमति बीते अगस्त महीने में तत्कालीन जिलाधिकारी ने दी थी। जिसे अब जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति पर आबकारी आयुक्त ने निरस्त करते हुए सिर्फ 12 घंटे संचालन की अनुमति दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि अब किसी भी पब और बार के लिए अलग-अलग समयावधि नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की टीमें बार, पब और क्लब पर पैनी निगाह रख रही है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही आबकारी की टीमें औचक निरीक्षण पर भी पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें: POK में ट्रॉफी को घूमाना चाहता था पाकिस्तान, ICC ने दे दिया करारा झटका