देहारदून: पेरिस ओलंपिक में भारत के शटलर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक ने इतिहास रचा और बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बने। इसके बावजूद वह किसी भी पदक से चूक गए। वतन वापसी के बाद लक्ष्य सेन देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।
यह भी पड़े:जानिए अपना आज का राशिफल,18 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर लक्ष्य सेन की माताजी श्रीमती निर्मला सेन एवं पिताजी श्री के.डी सेन तथा उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री बी.एस मनकोटी उपस्थित थे।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी गई लाखो की स्मैक, दो तस्कर गिफ्तार।