T20 World Cup 2024: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच धांसू मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान टी20 प्रारूप में 596 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमें इस प्रारूप में 23 अक्तूबर 2022 को भिड़ी थीं। टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद 2023 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले, लेकिन तीनों वनडे प्रारूप के थे। दो बार भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में आमने-सामने आईं, जबकि एक बार वनडे विश्व कप में आमना-सामना हुआ। भारत ने दो मैच जीते थे, जबकि एशिया कप का एक मैच बेनतीजा रहा था।
यह भी पड़े:केदारनाथ में दुकान पर मांस बेचने से मचा बवाल, युवक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर भेजा जेल।
भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहाँ देखें
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का टॉस शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा और मुकाबला रात 8 बजे शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा ओटीटी पर भी मैच देखा जा सकता है। डिजनी+हॉटस्टार पर यह मैच फ्री में लाइव देखा जा सकता है।
यह भी पड़े: ब्रेकिंग: गरीब राशन कार्ड धारकों को मिलेगा गेहूं, चावल के साथ नमक, सीएम धामी जल्द करेंगे योजना का शुभारंभ।