अल्मोडा: अशासकीय विद्यालयो मे विगत कई वर्षों से न्यूनतम मानदेय पर कार्यरत PTA शिक्षकों द्वारा तदर्थ नियुक्ति की मांग की जा रही है। 2016 से अल्पतम मानदेय ले रहे PTA शिक्षको ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 में इन शिक्षको की तदर्थ नियुक्ति हेतु सरकार ने व्यय भार मंगाया और कैबिनेट के लिए प्रस्तावित किया, किन्तु अद्यतन तक किसी भी मुख्यमंत्री ने पत्रवली को कैबिनेट में एक बार भी प्रस्तुत नहीं किया गया जबकि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा कई बार आशवासन देने के बावजूद अद्यतन तक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसको देखते हुए मानदेय प्राप्त PTA शिक्षक संघ में आक्रोश व्याप्त है। अध्यक्ष मुकेश चौधरी उपाध्यक्ष विनय कुमार व सचिव नीलकंठ व्यास ने कहा कि सरकार यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेश के समस्त मानदेय प्राप्त PTA शिक्षक धरना देने के लिए मजबूर होंगे।
यह भी पड़े:जानिए 28 अगस्त 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।