Home राज्य अल्मोड़ा पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी गई लाखो की स्मैक,...

अल्मोड़ा पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी गई लाखो की स्मैक, दो तस्कर गिफ्तार।

0

अल्मोड़ा: एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लाखों रुपये कीमत स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। अल्मोड़ा के कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा और एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर हल्द्वानी रोड पर टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। दोनों की चेकिंग की गई तो महिपाल सिंह निवासी ग्राम नैनोली, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के पास से 8 ग्राम और रोहित कुमार निवासी ग्राम पिल्खी गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ के पास से 8.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

यह भी पड़े:दो बच्चो के पिता को हुआ पड़ोसी से प्यार, शादी का रिश्ता भी तुड़वाया, फिर हुआ ये।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। तस्करों की धरपकड़ के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।पुलिस टीम में एसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, एसओजी से कांस्टेबल दीवान सिंह बोरा व राजेश भट्ट शामिल थे।

यह भी पड़े:उत्तराखंड में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, ओपीडी में नहीं देंगे परामर्श।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version