अल्मोडा: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है, सभी जगह रोड बंद होने की खबरे आ रही है। वही अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे दूसरे दिन भी बंद रहा। वाहनों का संचालन रामगढ़ के रास्ते होने से यात्रियों को अधिक किराया चुकाकर 23 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ा। हाईवे बंद होने से रोडवेज ने बसों के संचालन से हाथ पीछे खींचे। अल्मोड़ा डिपो की पांच बसों का संचालन ठप रहा।
यह भी पड़े:उत्तराखंड के इस पहाड़ पर रहती हैं परियां, देखने के लिए लगती है लोगों की भीड़,पड़े पूरी खबर।
रामगढ़ रूट पर यात्रियों को 23 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाते हुए टैक्सी में 200 रुपये अधिक किराया चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा। रूट लंबा होने से केमू प्रबंधन ने भी 45 रुपये अधिक किराया लिया। केमू स्टेशन के सुपरवाइजर बीबी चंदोला ने कहा कि केमू के सभी सेवाएं रामगढ़ होते हुए संचालित हुईं। अतिरिक्त फेरा होने से किराया बढ़ाना पड़ा। वहीं, अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बंद होने से पांच सेवाओं का संचालन रोका गया।
यह भी पड़े:अभिषेक शर्मा ने जड़ा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक।