अल्मोडा: भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 2 जुलाई से 4 जुलाई 2024 तक कुमाऊं के अन्य जिलों के साथ साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार दिनांक 2 जुलाई 2024 को जनपद के सभी शासकीय /अशासकीय, अर्धसरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि उक्त विद्यालयों में समस्त स्टाफ उपस्थित रहेंगे।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल।