लोकसभा चुनाव 2024: कल लोकसभा चुनावों के मतदान के दिन उत्तराखंड राज्य में सभी छोटे बड़े सरकारी अस्पताल खोले जाने के निर्देश दिए गए है, कल सभी मतदान दल एवं सुरक्षा कर्मियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि राज्य विधानसभा निर्वाचन, 2022 की भांति लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दल एवं सुरक्षा कर्मियों को समस्त राजकीय चिकित्सालयों में कैशलेस (निःशुल्क) उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।