ICC world cup T20: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की रोमांचक टक्कर हुई. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुआ. मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. 27 तारीख को अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से त्रिनिदाद में होगा।
बांग्लादेश की टीम 105 रन पर सिमटी
वहीं, बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।
बांग्लादेश 12.1 ओवर में हासिल करती लक्ष्य तो पहुंच जाती सेमीफाइनल में
बांग्लादेश की टीम अगर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकती थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाते।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 25 जून 2024