Home मनोरंजन कर्ज ना चुकाना एक्टर राजपाल को पड़ा भारी, सील हुई करोड़ों की...

कर्ज ना चुकाना एक्टर राजपाल को पड़ा भारी, सील हुई करोड़ों की प्रॉपर्टी।

0

मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड स्टार और भारत के बेहतरीन कॉमेडी अभिनेताओं में गिने जाने वाले राजपाल यादव की यूपी के शाहजहांपुर में स्थित प्रॉपर्टी सील कर दी गई है. यह कार्रवाई उनके खिलाफ बैंक से लिए गए कर्ज को ना चुका पाने की वजह से की गई है. इसके चलते राजपाल यादव से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में बैंक ने सील कर दी है। राजपाल ने अपने माता-पिता के नाम पर बनाए श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण कराया था। यह प्रोडक्शन हाउस उनकी पत्नी राधा यादव के नाम पर है। फिल्म के निर्देशन के साथ राजपाल और ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शाहजहांपुर के तमाम कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिला था।

यह भी पड़े:संजय दत्त के फैन्स को मिला बड़ा तोहफा, अब ‘डेविल’ बनकर बड़े परदे पर तबाही मचाएंगे संजू बाबा।

लिया था भारी कर्जा

राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, मुंबई से भारी कर्ज लिया था. इसके लिए राजपाल यादव ने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था. जिस पर बैंक में लोन न चुकाने पर यह कार्रवाई की गई है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची थी. इसके बाद बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है।

लगाया बैनर

बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है. साथ में वहां बैंक की प्रॉपर्टी लिखकर बैनर लगा दिए गए हैं. राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को सील करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस लौट गए. राजपाल यादव के पिता के नाम से करोड़ों की यह प्रॉपर्टी शहर के सदर बाजार के पॉश इलाके सेट एंक्लेव के पास है.

पहले भी जा चुके हैं जेल

आपको बता दें कि राजपाल यादव इससे पहले भी अता पता लापता फिल्म के लिए लिया गया कर्ज का पैसा ना चुका पाने के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से बैंक का कर्ज न चुका पाने के मामले में बैंक कर्ज में गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी ओर कुर्की की कार्यवाही की है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है।

यह भी पड़े:‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ की कमाई का कहर जारी, 980 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार,सरफिरा और इंडियन 2 का बुरा हाल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version