नई दिल्ली: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो काफी लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. प्रभात झा बीजेपी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरआत की थी. बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांव में होगा।
यह भी पड़े:उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय प्रभात झा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्य प्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”
यह भी पड़े:कारगिल के शूरवीरों को शत् शत् नमन, क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस।